शराब पिलाने को लेकर विवादों में रहने वाली पीपीआर मार्केट में वीरवार देर रात फिर से हंगामा हो गया। जब थार में बैठे शराब पी रहे युवकों का विरोध वहां पहुंचे कुछ हिंदू नेताओं की तरफ से किया गया।
जिसके बाद थाना-7 की पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदेव सिंह ने थार में बैठे खुद पुलिस मुलाजिमों बताने वाले युवकों को अपने साथ थाने लेकर गए। थार के शीशे पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ था और अंदर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद कारवाई की जाएगी। चाहे कोई भी हो।
हिंदू नेता अभय बक्शी ने कहा कि हर दूसरे दिन पीपीआर मार्केट में शराब पीकर हंगामा होने की जानकारी मिली थी। पुलिस कमिश्रनर की तरफ से तो सख्त आदेश दिए गए हैं। लेकिन कुछ लोग उनके हुक्मों को नहीं मान रहे हैं। लेकिन हम सीपी के साथ हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए आए हैं। आज मार्केट में शराब पी रहे युवकों को पुलिस के हवाले किया है।
बता दें कि बुधवार देर रात को भी पीपीआर मार्केट में दो आप नेताओं के बीच भी मारपीट हुई थी। उसका कारण भी शराब ही बताया जा रहा है। जबकि पुलिस कमिश्रर के सख्त आदेश हैं कि खुले में शराब पीने और पिलाने वालों को किसी भी हालत में न बक्शा जाए।
जबकि मार्केट के अंदर ही पुलिस का नाका लगा हुआ है। उसके बावजूद सरेआम मार्केट में शराब पिलाई और पी जाती है। थाना-7 के एसएचओ मुकेश कुमार का कहना है कि वह अपने स्तर पर कारवाई करते आ रहे हैं। अगर कोई ऐसा कुछ सामने आता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है।