जालंधर में झगड़ों के लिए बदनाम पीपीआर मार्केट एक बार फिर सुर्खियों में है। बीत रात महफिल रेस्टोेरेंट के बाहर भी शराब पिलाने को लेकर ही झगड़ा हुआ। आप नेता एवं लेबर बोर्ड के मेंबर रमन बंटी ने अपनी ही पार्टी के नेता व एडवोकेट संदीप वर्मा और उनके भाई दीपक, तरसेम थापा पर मारपीट का आरोप लगाया।
दरअसल ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब महफिल रेस्टोरेंट के बाहर रमन बंटी ने फेसबुक लाईव कर दिया और दावा किया कि रेस्टोरेंट के बाहर शराब पिलाई जा रही है। लाईव के दौरान ही रमन बंटी किसी को कहते हैं कि आजो किन्ने हत्थो-हत्थी आना है आ जाओ। इस लाईव की वीडियो उनकी फेसबुक वॉल पर मौजूद है।
इसके बाद रमन बंटी की दूसरी वीडियो है जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके ऊपर हमला किन्होंने किया है। रमन बंटी ने PPR मार्केट स्थित महफिल रेस्टोरेंट के बाहर सरेआम शराब पिलाई जा रही थी। चार लोगों ने पुलिस के सामने मिलकर उन्हें पीटा।
फैमिली मार्केट नहीं पीपीआर
पीपीआर मार्केट में दिन में तो माहौल ठीक रहता है, मगर शाम ढलते-ढलते रेस्टोरेंट वाली एक साईड पर सरेआम शराब पिलाई जाती है। इसीलिए रात को कोई फैमिली लेकर पीपीआर मार्केट की इस साईड आने की गलती नहीं करता। सड़क पर जाते ही रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लड़के इस तरह गाड़ियों की ओर लपकते हैं जैसे रोड पर आने वाला हर बंदा बस उनके पास ही खाने पीने आया है।
रात को पुलिस का पक्का नाका
हैरानी की बात है कि मार्केट में रात को पुलिस का पक्का नाका है। चौराहे पर बैरिकेड लगाकर पुलिस वाले खड़े रहते हैं। कभी-कभार चेकिंग भी हो जाती है। मगर यहां तैनात पुलिस कभी भी शराब पिलाने वालों की तरफ नहीं जाती है। रात को भी झगड़े के बाद जो पुलिस मुलाजिम मौके पर आए थे उन्होंने मीडिया को यही कहा कि झगड़ा पुराने बिल को लेकर हुआ है।
पुलिस का बयान आया सामने
SHO मुकेश कुमार का कहना है कि रात की PPR मार्केट की जो वीडियो सामने आई है। उसकी जांच के आधार पर पता चला है कि मौके पर शराब नहीं पिलाई जा रही थी। बल्कि बाहर से शराब पीकर आए लोगों ने वहां पर हंगामा किया है। फिलहाल दोनों पक्षों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। PPR मार्केट में जो भी शराब पिलाता है उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।