वर्तमान में भले ही कोरोना के मामले कम हो गए हैं लेकिन आज भी यह वायरस हमारे बीच मौजूद है। आज यह वायरस अलग अलग स्ट्रेन में मौजूद है जो एक्सपर्ट्स के लिए ही नहीं लोगों के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। अभी लोग कोरोना के कहर से पूरी तरह से उभरे भी नहीं है कि इस बीच अमेरिका में कोरोना का एक और नया स्ट्रेन सामने आया है जिससे एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
जी हां इस बार अमेरिका में जो नया स्ट्रेन मिला है उसे वैज्ञानिकों ने ‘FLiRT’ नाम दिया है जोकि अन्य कोरोना वेरिएंट के मुकाबले काफी खतरनाक है। ऐसे में आइए इस नए वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले जानिए कहां से मिला यह नया वेरिएंट
अमेरिकी वैज्ञानिक जे. वेइलैंड के मुताबिक कोरोना का यह नया वेरिएंट वेस्ट वॉटर की निगरानी कर रही उनकी टीम को पानी के कुछ सैंपल में मिला है। साथ ही अमेरिकी वैज्ञानिकों ने लोगों से इस नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। दरअसल उनका मानना है कि बढ़ते गर्मी की वजह से कोरोना का यह नया वेरिएंट के मामले काफी ज्यादा बढ़ सकते है।
नया वेरिएंट ओमिक्रोन फैमिली से है
बता दें कि इस नए वेरिएंट यानी FLiRT वायरस को ओमिक्रोन फैमिली से जोड़ा जा रहा है। जी हां ओमिक्रोन कोरोना का वही दूसरी स्ट्रेन है जो पूरी दुनिया में सबसे से ज्यादा तबाही मचाई हुई थी। वहीं कोरोना का यह वेरिएंट फिलहाल अमेरिका के कुछ हिस्सों में फैल रहा है।
लेकिन जिस तरह से अमेरिका में इसके मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है उसे देख हेल्थ एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि यह वेरिएंट दुनिया के अन्य हिस्सों में भी अपने पैर पसार सकता है। हालाँकि वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि बूस्टर डोज लगवाने के बाद भी यह स्ट्रेन आपको अपना शिकार बना सकती है।
इन लोगों को नए कोरोना वेरिएंट से खतरा अधिक
यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह अमेरिका के अलावा दुनिया के ऐसे कई हिस्सों में कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को को अपना शिकार बना सकता है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि कोरोना का यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा खतरनाक हो सकता है। जो कोरोना की एक नई लहर का कारण बन सकता है। ऐसे में डायबिटीज या दिल की बीमारी के मरीज को इससे बचने की ज्यादा जरूरत है।