भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 636 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे है। अब कोविड-19 के एक्टिव केस 4309 तक पहुंच गए है। ऐसे में नए साल वाले दिन भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लेकिन अगर फिर भी जाना पड़े तो वायरस से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं।
24 घंटे में गई 3 लोगों की जान
वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में सोमवार को पिछले दिन के 841 की तुलना में 636 ताजा संक्रमणों के साथ कोविड-19 मामलों में एक दिन की वृद्धि में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही देश में वायरस के कारण तीन और मौतें होने की सूचना है।
वहीं कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 ज्यादा खतरनाक तो नहीं है लेकिन इससे संक्रमण तेजी से फैलता है। वही देश में कोविड-19 के सब वेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को नया अपडेट आया है जिसमें इस वायरस के 636 मामले सामने आए हैं।
चार साल में 5.3 लाख से ज्यादा की मौत
2020 की शुरुआत से लेकर अब तक करीब चार साल में देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
कोविड वैरिएंट JN.1 के लक्षण क्या हैं
कोविड वैरिएंट JN.1 में बुखार,थकान,नाक बहना,गले में खराश,सिरदर्द, खांसी,कंजेशन और कुछ मामलों में स्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं।