ख़बरिस्तान नेटवर्क : एक बार फिर से कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में कोरोना के मामले में देखे जा रहे हैं। जिससे एक बार फिर पूरी दुनिया डर रही है, क्योंकि कोरोना से दोबारा सबकुछ सामान्य हो ही रहा था, फिर उसने दस्तक दे दी।
हांगकांग में कोरोना से 31 मौतें
कोरोन के इस समय सबसे ज्यादा केस हांगकांग में देखे जा रहे हैं। 3 मई तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 हो चुकी है। वहीं लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में एकदम से ही मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। हांगकांग के मशहूर गायक ईसन चैन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे उनका कॉन्सर्ट रद्द करना पड़ा।
सिंगापुर में अलर्ट जारी
वहीं सिंगापुर में सरकार ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। सिंगापुर में मई के पहले हफ्ते में 28 फीसदी कोरोना के केस देखने को मिले हैं। वहीं अस्पताल में मरीजों की संख्या में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल गई है। हालांकि यह कोरोना का वेरिएंट इतना खतरनाक नहीं है।
चीन, थाईलैंड में भी आए केस
चीन और थाईलैंड में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। चाइनीज रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना का यह वायरस गर्मी के कारण तेजी से फैल रहा है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। अस्पतालों पर हर दिन कोरोना के केस देखने को मिल रहे हैं।
भारत में कोरोना का असर नहीं
कोरोना के फिलहाल भारत में केस देखने को नहीं मिल रहे हैं। पर भारत को सतर्क रहना चाहिए और इन देशों से आने वाले पैसेंजर्स का टेस्ट किया जाना चाहिए और उसके बाद ही उन्हें देश में एंट्री मिलनी चाहिए। कोरोना ने बता दिया है कि यह सिर्फ एक मौसम बीमारी नहीं है।