ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के ठाणे में 21 साल के युवक की तो वहीं बेंगलुरु में 84 साल के बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत हुई है। शनिवार को कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं।
इन जिलों से आए कोरोना के केस
शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे से 8, राजस्थान-कर्नाटक 5-5, उत्तराखंड-हरियाणा 3-3 मध्य प्रदेश से 2 और यूपी से एक केस सामने आया है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 363 हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने रिव्यू मीटिंग की।
इन राज्यों से आ रहे हैं केस
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरोना के ज्यादातर नए मामले केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आए हैं। हालांकि ज्यादातर मामले में गंभीर नहीं हैं और कोरोना के मरीज आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।
पंजाब में कोरोना की टेस्टिंग शुरू
देश में कोरोना के मामले सामने आते देख पंजाब के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि राज्य में कोई भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। सेहत मंत्री बलबीर सिंह का कहना है कि लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। पंजाब हर इमरजैंसी से लड़ने के लिए तैयार।