कपूरथला में लोहड़ी वाले दिन सुबह-सुबह स्कूल बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे RCF के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे में बस ड्राइवर को मामूली चोटें आई है जबकि सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे में स्विफ्ट कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बस को भी नुकसान पहुंचा है।
आमने-सामने हुई टक्कर
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक ढुंढियांवाल गांव के पास सुबह करीब 8 बजे बच्चों से भरी स्कूल बस और स्विफ्ट कार के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। जिसमें कार कार चला रहा नवीन चाहल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं बस ड्राइवर करनैल सिंह को भी मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद बच्चे सहमे
इस हादसे के बाद स्कूल बस में बैठे बच्चे सहम गए। जिसके बाद सड़क सुरक्षा फ़ोर्स (SSF) की टीम को फोन कर बुलाया गया। SSF ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। SSF की टीम टीम मौके पर पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और हादसे के पता लगाने में जुटी हुई है।