कपूरथला में हंबोवाल गांव के पास खड़े ट्रक में कार की जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें जालंधर के रहने वाले 2 लोगों की मौत हो गई है और महिला समेत 3 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। जख्मियों को जालंधर के निजी अस्पताल में ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
अमृतसर में शादी में शामिल होने गए थे
पीड़ित सन्नी ने बताया कि वह मकसूदां का रहने वाला है और 31 जनवरी को साले की शादी में वह रात को परिवार के साथ अमृतसर गया था। परिवार के साथ मेरा दोस्त राजिंदर उर्फ मिंटू भी साथ में था।
31 जनवरी की रात डेढ़ बजे को हम शादी से वापिस लौट रहे थे। मेरी कार में पत्नी नीतू, बेटा रुहान और साथ वाली कार में मेरा दोस्त मिंटू, चचेरा भाई राहुल, पिता दलबीर, चचेरी बहन रिया और मेरा दूसरा बेटा हिमैक्स कार में बैठे हुए थे। जिसे मिंटू चला रहा था।
पिता और भाई की हुई मौत, बहन, बेटा और दोस्त जख्मी
रात के करीब ढाई बजे ढिलवां टोल प्लाजा के पास पेट्रोल पंप के आगे गलत साइड में ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक पर न कोई साइन था और न ही कोई रिफ्लेक्टर लगा हुआ था। इस दौरान मिंटू की कार ट्रक से टकरा गई।
हादसे में मेरे चचेरे भाई राहुल और पिता दलबीर की मौत हो गई। जबकि मेरे दोस्त मिंटू, बहन रिया और बेटा हिमैक्स गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए जालंधर रेफर किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना सुभानपुर SHO हरदीप सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। जबकि दोनों मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल कपूरथला के मोर्चरी हाऊस में रखवा दिया गया है।