कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में टिब्बा गांव के पास देर रात बाइक और एक्टिवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिन्हें गांव के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ हादसा
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीं मृतकों की पहचान चांद, दविंदर सिंह और साहिल के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान आकाश, रमनप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा करीब रात के साढ़े 9 बजे हुआ है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जैसे ही लड़कों के परिजनों का इस घटना का पता चला तो वह अस्पताल पहुंचे। बेटे के शव देख कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गया। वहीं पुलिस ने इस मामले पर कहा कि वह जांच कर रहे हैं, उसके बाद ही कुछ सामने आ पाएगा। पर अभी फिलहाल पता नहीं लग पाया है कि हादसा कैसे हुआ।