यूपी में सुबह-सुबह बुलंदशहर रोड पर एक बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया है। मृतकों की पहचान रिंकू (24), सचिन (28) और डब्बू (18) की मौत हो गई है। सचिन डब्बू का जीजा था और दोनों एक साथ काम करते थे।
शादी से काम करके लौट रहे थे
तीनों गौतमबुद्ध नगर में एक शादी में काम करके लौट रहे थे। जब वह शादी से काम करके वापिस घर लौट रहे थे तो बुलंदशहर-ककोड़ रोड पर पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि बाइक सवार तीनों की ही मौके पर मौत हो गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के समय बाइक चला रहे रिंकू ने ही सिर्फ हेलमेट पहना हुआ था। जबकि सचिन और डब्बू बिना हेलमेट पर बाइक पर बैठे हुए थे। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी पीड़ित परिवारों को दे दी गई है।
परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि रिंकू विवाहित था और उसके परिवार में एक पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। सचिन भी विवाहित था और उसकी पत्नी के साथ 1-2 महीने की पुत्री है। डब्बू अविवाहित था। तीनों की मौत से उनके परिवारों में शोक का माहौल है और स्वजन गहरे दुख में हैं।