कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। इस नगर कीर्तन के दौरान बुलेट बाइक पर युवकों को राह न मिलने पर उन्होंने गतका खेल रहे निहंग के साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद बहसबाजी ने हिंसक रूप धारण कर लिया और दोनों तरफ से तलवारें चलीं। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना में 2 युवक जख्मी हो गए हैं।
रोकने की कोशिश पर हाथापाई की
समित सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान वह गतका खेल रहा था। इस दौरान कुछ नौजवान बुलेट पर आए और उन्होंने रास्ता मांगा। जिसपर उन युवकों को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने बाइक की रेस देनी शुरू कर दी और नगर कीर्त में खलल डालना शुरू कर दिया। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह हाथापाई करने पर उतर आए और हमला कर दिया।
एक-दूसरे पर किया हमला
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर रहे हैं। वहीं इस दौरान संगत उन्हें ऐसा करने से भी रोक रही है। नगर कीर्तन के दौरान यह माहौल देखकर स्थानीय लोग डर गए और उन्होंने इस घटना की निंदा भी की।
हमने कोई हुल्लड़बाजी नहीं की
वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। रोहन हंस ने कहा कि हमने किसी तरह की कोई बेअदबी नहीं की है और न ही किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़ा किया है। उल्टा उस नौजवान ने हमारे ऊपर हमला किया है। जिसमें मेरे चोटें आई हैं।