गुड मॉर्निंग जी।
अब कनाडा में भारतीयों के लिए जॉब ढूंढना होगा मुश्किल
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक फैसले पर भारतीय स्टूडेंट्स पर भारी असर पड़ने वाला है। दरअसल चुनावों से पहले ट्रूडो ने कनाडा में अस्थाई नौकरियों की गिनती कम करने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
टी20 वर्ल्ड कप लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
BCCI ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान बनाया गया तो वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ी
दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी है। जिस कारण अब वह 3 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
J&K Election में BJP ने 28 प्रत्याशियों के नाम किए रिपीट
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 29 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सेकंड फेज में 10 और थर्ड फेज में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
J&K Election में कांग्रेस ने 9 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट की जारी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने सोमवार देर रात अपने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में 2 बदमाशों ने आढ़ती पर चलाई गोलियां
अमृतसर में बाइक सवार 2 बदमाशों ने आढ़ती पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। जिसमें आढ़ती बुरी तरह जख्मी हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में नेशनल हाईवे पर पलटी बस, महिला की मौ'त
बठिंडा में नेशनल हाईवे पर PRTC की बस पलट गई है। हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है और कई यात्री गंभीर घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की राज्यसभा में एंट्री
पंजाब से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए। आज मंगलवार (27 अगस्त) राज्यस्थान चुनावों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। पढ़ें पूरी खबर
फगवाड़ा में जन्माष्टमी पर लुटेरों ने मेडिकल शॉप को बनाया निशाना
फगवाड़ा में जन्माष्टमी के मौके पर मेडिकल शॉप से गन पॉइंट पर 50 हजार रुपए की लूट की है। लूट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
कंगना की बोली पर लगाओ Emergency, HC में पिटीशन दायर
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार विवाद छिड़ रहा है। पंजाब में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग बढ़ती ही जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
5 दिन तक बंद रहेगी Passport बनवाने वाली वेबसाइट
पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ का पासपोर्ट सेवा पोर्टल 5 दिनों तक बंद रहने वाला है। इतना ही नहीं 30 अगस्त की सभी अपॉइंटमेंट रद्द कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में जालंधर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट
पंजाब के 15 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात कई जगहों पर ठंडी हवाएं चलने से मौसम में बदलाव देखने को मिला। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
28 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर म्रृगशीर्षा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:22-13:57 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। आपको किसी से कोई काम सोच विचारकर करवाना ही बेहतर रहेगा। आपकी किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपनी संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के नजरिए से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की आवश्यकता है। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति का संकेत दे रहा है। नौकरी में यदि आप कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छे रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को मान सम्मान मिलेगा। आप जीवनसाथी के किसी काम को लेकर परेशान रहेंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके गृहस्थ जीवन में खुशियां रहेगी, क्योंकि यदि कोई लड़ाई झगड़ा लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था तो आप उसे परिवार के बड़े सदस्य की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आप अपने धन के निवेश को लेकर कोई प्लान बना रहे हैं तो आप अभी कुछ समय रुक जाएं। आपको किसी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि देखकर परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। यदि आप बुद्धि और विवेक से काम लेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी भी प्रकार के तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। प्रेम जीवन में आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। जीवनसाथी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है। यदि राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपको पहले उसके बारे में कुछ जानना होगा, नहीं तो आपके विरोधी आपको परेशानी देंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सुख साधनों को बढ़ाने के लिए रहेगा। रोजगार की तलाश में परेशान चल रहे, लोगो को कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है। आप अपने भविष्य को लेकर कुछ नई योजनाएं बनाएंगे, जो फलीभूत होंगी।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को अपने काम में लापरवाही करने से बचना होगा। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, लेकिन आपको ज्यादा परेशान नहीं होना है। आप किसी बात को लेकर संयम से काम लें, तो बेहतर रहेगा। आपकी किसी बिजनेस डील को फाइनल करने में आपके पसीने छूट जाएंगे, लेकिन फिर भी आप उसे पूरा करके ही दम लेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप जीवनसाथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे और उनके लिए कुछ सरप्राइस भी लेकर आएंगे। संतान को किसी काम को लेकर चिंता सता सकती है। आपको अपने कामों को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।