दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी है। जिस कारण अब वह 3 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। सीबीआई ने कोर्ट में 2 हफ्ते की न्यायिक हिरासत मांगी थी, पर कोर्ट ने सिर्फ एक हफ्ते तक ही दी है।
इससे पहले 20 अगस्त को लोअर कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही जमानत के लिए लोअर कोर्ट जाने को कहा था।
23 अगस्त को CBI ने कोर्ट को बताया कि उन्हें शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल और आप विधायक दुर्गेश पाठक पर केस चलाने की मंजूरी मिल गई है। CBI ने केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इस पर भी आज सुनवाई होगी।