नीट पेपर लीक मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट संदीप कुमार को पटना में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक CBI ने 9 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है।
अब तक 9 मेडिकल स्टूडेंट हो चुके गिरफ्तार
CBI ने पूछताछ के लिए संदीप को दफ्तर में बुलाया था। जहां पूछताछ के दौरान संदीप ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अब तक इस मामले में CBI ने 9 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है। संदीप को CBI ने गिरफ्तार करके पटना सिविल कोर्ट की एक अदालत में special judicial magistrate कुमारी रिंकू के सामने पेश किया है। जहां CBI ने संदीप के 7 दिनों की रिमांड की मांग की लेकिन कोर्ट ने सीबीआई को संदीप के 5 दिनों का रिमांड दिया है।
संदीप ने भी किया नीट पेपर सॉल्व
बताया जा रहा है कि संदीप ने भी अन्य मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ हजारीबाग में 5 मई की परीक्षा से पहले नीट का प्रश्न पत्र सॉल्व किया था। इसी सॉल्व पेपर को संजीव मुखिया और रॉकी ने बिहार-झारखंड में अपने साथियों को भेजकर कैंडिडेटस को रटाया था।
सॉल्वर्स में अलग-अलग राज्यों के मेडिकल स्टूडेंट
इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया और रॉकी ने प्रश्न पत्र हल करवाने के लिए पटना एम्स, रांची रिम्स, मुंबई, भरतपुर और भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को हजारीबाग बुलाया था। सीबीआई की रडार पर अभी भी कई और मेडिकल स्टूडेंट हैं। CBI ने इससे पहले दो और स्टूडेंट अमित और अमन को गिरफ्तार किया था।
कई और बड़ी गिरफ्तारियां है बाकी
मामले की जांच अभी CBI कर रही है और आने वाले दिनों कई और बड़ी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। CBI की पकड़ से अभी भी मुख्य आरोपी संजीव मुखिया बाहर है और उसे पकड़ने के लिए CBI पूरी कोशिश कर रही है।