जालंधर में वार्ड नंबर 46 से आजाद उम्मीदवार तरसेम लखोत्रा और 63 वार्ड नंबर से भाजपा की सुलेखा भगत को पार्टी में शामिल करवा लिया है। जिससे अब यह तय हो गया है कि जालंधर नगर निगम में अब आप का मेयर होगा, क्योंकि पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पा लिया है। इससे पहले आप में 2 कांग्रेस के पार्षद और 1 आजाद उम्मीदवार शामिल हो चुके हैं।
मनमीत कौर भी थाम चुकी हैं आप का दामन
वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस की पार्षद मनमीत कौर ने आप का दामन थामा है। जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इससे पहले भी कांग्रेस की महिला पार्षद आप जॉइन कर चुकी हैं। उन्हें वेस्ट हलके से विधायक और मंत्री मोहिंदर भगत ने पार्टी में शामिल करवाया है।
रविवार को शामिल हुए थे 2 पार्षद
आपको बता दें कि रविवार रात को वार्ड नंबर 65 की प्रवीण वासन ने आप जॉइन किया था। उनके साथ ही वार्ड नंबर 81 की पार्षद सीमा रानी भी आप जॉइन कर चुकी है। अब आप के पास पार्षदों को कुल संख्या 41 हो चुकी है, पर अभी भी वह बहुमत से पीछे हैं।
मेयर बनाने के लिए चाहिए 43 पार्षद
आपके बता दें कि जालंधर नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आप पार्टी को 38 सीटें मिली। 3 पार्षदों के पार्टी जॉइन करने से अब आप के पास 41 पार्षद हो चुके हैं और उसे बहुमत साबित करने के लिए 2 और पार्षदों की जरूरत है। लखोत्रा और सुलेखा भगत के आने से वह भी पूरे हो गए हैं।