पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में श्री खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। इस बीच हाईकोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि अमृतपाल ने अपने ऊपर लगे नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) को हाईकोर्ट में चुनौती दी है जिस पर आज सुनवाई हुई। अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
NSA लगाना बिलकुल गलत
याचिका में सांसद अमृतपाल सिंह ने कहा है कि उन्हें दूसरी बार NSA लगाया गया है। इस संबंध में दिए गए सभी कारण पूरी तरह से गलत हैं और अब वे संसद चुनाव जीत चुके हैं। उन पर लगा NSA हटाया जाए। पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा है।
पहली याचिका में माता-पिता का नाम सही नहीं लिखा था
इससे पहले जब याचिका पर सुनावई हुई थी तो याचिका में अमृतपाल सिंह के माता-पिता का नाम सही नहीं लिखा था और पता भी सही नहीं था। सरकारी वकील की ओर से सवाल उठाए गए जिसके बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई। इसके बाद उनके वकील ने इसमें संशोधन के लिए समय मांगा था।
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं और पंजाब सरकार ने उन पर NSA लगाया है, जिसे अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार ने 3 जून को एक पत्र जारी कर अमृतपाल सिंह और उनके 9 साथियों पर लगाए गए एनएसए को बढ़ा दिया था। अब इसकी वैधता 23 अप्रैल 2025 तक है।
निर्दलीय उम्मीदवार ने संसद सदस्यता को दी चुनौती
वहीं श्री खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अमृतपाल की संसद सदस्यता को चुनौती दी है। याचिका में 5 बातों का जिक्र किया गया है।
नामांकन पत्र में छिपाई गई कई जानकारियां
उनका कहना है कि अमृतपाल ने अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाई हैं। नामांकन पत्र अधूरा है। फंड, दान, खर्च की जानकारी छिपाई गई है। वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल किया गया है। बिना मंजूरी के चुनाव प्रचार सामग्री छापी गई। चुनाव आयोग से अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया। अब इस मामले की सुनवाई 5 अगस्त को होगी।