जालंधर में नगर निगम के चुनाव दिसंबर महीने के पहले दो-हफ्ते में कराए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलेक्शन कमीशन जालंधर, अमृतसर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला के नगर निगम चुनावों की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।
हालांकि राज्य की 39 नगर परिषदों के चुनाव भी लंबित हैं, लेकिन सरकार परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मूड में नहीं है। स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य चुनाव आयुक्त को 15 नवंबर तक पांच नगर निगमों के चुनाव कराने की नोटिफिकेशन जारी की थी। स्थानीय निकाय विभाग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेट इलेक्शन कमीशन अगले सप्ताह नगर निगम चुनाव की नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। चुनाव को लेकर सरकार ने हरी झंडी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि इलेक्शन कमीशन नगर निगम और नगर परिषद चुनाव एक साथ कराने के मूड में नहीं हैं, क्योंकि 39 नगर परिषद और 27 नगर परिषद वार्डों में उपचुनाव होने हैं। इसलिए सबसे पहले नगर निगम चुनाव कराए जाएंगे। 5 नगर निगमों में होने वाले चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं।