जालंधर/नगर निगम चुनाव का समय वार्डबंदी पूरी ना होने के कारण स्थानीय निकाय विभाग ने बढ़ा दिया है। साथ में यह भी कहा है कि अगर किसी को कोई ऑब्जेक्शन है तो वह वह लोकल बॉडी विभाग को 7 नवंबर तक सूचित कर सकता है। यदि कोई ऐतराज है तो 17 नवंबर तक वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद 21 नवंबर को फाइनल वोटर सूची प्रकाशित करने के आदेश दे दिए गए हैं।
इस संबंधित नोटिफिकेशन सरकार कि और से जारी कर दिया गया है। अब नगर निगम चुनाव अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते या फिर दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक करवाए जा सकते है। नगर निगम के चुनावों से पहले सरकार वार्डबंदी करवाती है, जिसमें किसी गली को नए वार्ड में शिफ्ट करना है या नहीं, यह तय किया जाता है।
15 नवंबर तक नहीं हो सकेंगे चुनाव
साथ में वार्ड को अपग्रेड करना यह भी देखा जाता है, अभी तक स्थानीय सरकार विभाग यह करवाने में कामयाब नहीं हो सकी है। इस कारण 15 नवंबर तक यह चुनाव नहीं हो सकेंगे।