जालंधर में आदर्श नगर के पास MGN School विवादों में घिर गया है। स्कूल पर बच्चों के पेरेंट्स ने आरोप लगाए हैं कि स्कूल मैनेजमैंट ने आईडी कार्ड के फॉर्म से सिख शब्द को हटा दिया है। जिसके बाद बच्चों के पेरेंट्स स्कूल पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया। वहीं सिख तालमेल कमेटी भी इस दौरान मौके पर पहुंची।
फॉर्म में सिख का कॉलम न होने पर भड़के
सिख तालमेल कमेटी का कहना है कि आईडी फॉर्म पर सिर्फ धर्म के कॉलम पर हिंदू लिखा गया है और कहीं भी सिख का कॉलम नहीं है। इसी को लेकर विरोध किया जा रहा है। फार्म मिलने की सूचना के बाद वह स्कूल पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो सिख शब्द को फार्म से हटाने का काम करेगा उन सभी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रिंसीपल ने मानी फॉर्म की गलती
वहीं स्कूल प्रिंसीपल ने माना कि बच्चों के भरे जाने वाले फार्म को लेकर कुछ गलती हुई है, जिसमें सुधार किया जा रहा है। पेरेंट्स की शिकायत मिलने पर सुधार किया जा रहा है। यह फॉर्म केंद्र की तरफ से आए थे और बच्चों को भरने के लिए दिए गए थे। हालांकि काफी हंगामा होने के बाद प्रिंसीपल ने फार्म में करेक्शन करवाने के लिए पेरेंट्स और सिख तालमेल कमेटी को आश्वासन दिया गया है।