कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस को लेकर भाजपा ने आज बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। भाजपा 27 अगस्त को नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले छात्र प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने का विरोध कर रही है। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके साथ ही पानी की बौछारों का सहारा लिया। बीजेपी ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।
भाजपा नेता की कार पर फायरिंग
भाजपा नेता प्रियंगु पांडे ने हमले पर कहा- मैं पार्टी नेता अर्जुन सिंह के घर जा रहा था। सड़क पर भाटपारा नगर पालिका की एक जेटिंग मशीन खड़ी थी और पूरा रास्ता बंद था। जैसे ही हमारी गाड़ी रुकी, करीब 50-60 लोगों ने गाड़ी को टारगेट करते हुए 7 से 8 बम फेंके गए और फिर 6-7 राउंड फायरिंग की गई।घटना में दो लोग घायल हो गए।
मालदा में बीजेपी और टीएमसी में झड़प
बाजार बंद कराने को लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा और पश्चिमी बर्दमान में कांग्रेस और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। वहीं इसके साथ ही तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी जबरन बाजार बंद करा रही थी। इस दौरान दोनों दलों के समर्थकों में जमकर हाथापाई हुई।
पुलिस ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लिया
पुलिस ने कोलकाता के बाटा चौक पर 12 घंटे के ‘भारत बंद’ विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लिया। चटर्जी ने कहा कि पुलिस जितने लोगों को हिरासत में लेगी, उतने ही अधिक लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
कई ट्रेनें रोकी गईं
पश्चिम बंगाल बंद के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। पुलिस ने बताया कि राज्यभर में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कर्मचारियों ने छुट्टी ली तो सैलरी कटेगी
ममता सरकार ने कहा है कि कोई बंद नहीं है और जो सरकारी कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें कहा गया कि 28 अगस्त को किसी भी सरकारी कर्मचारी को आकस्मिक छुट्टी नहीं दी जाएगी। न ही पूरे दिन के लिए किसी की छुट्टी अप्रूव होगी। जो कर्मचारी 27 अगस्त को छुट्टी पर थे, उन्हें 28 अगस्त को ड्यूटी पर लौटना होगा। कोई छुट्टी पर रहेगा तो उसकी एक दिन की सैलरी काटी जाएगी।