जालंधर में सिविल अस्पताल में लड़की की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि उसका मर्डर किया गया है। परिजनों ने कहा कि 3 साल पहले बिहार के युवक के साथ बेटी की शादी हुई थी। इस दौरान शादी में दहेज भी दिया गया था।लेकिन फिर कुछ दिन बाद दहेज के लिए ससुराल पक्ष वाले बेटी को काफी परेशान करने लगे।
बेटी की मौत के बाद दामाद और ससुराल पक्ष फरार
जिसके बाद परिवार ने करीब एक लाख रुपए ससुराल पक्ष को दिए। परिजनों का आरोप है कि देर रात बेटी से फोन पर उसकी बात भी हुई थी और आज सुबह उन्हें फोन आया कि बेटी को साइलेंट अटैक आया है। जिसके बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि बेटी की मौत के बाद दामाद और ससुराल पक्ष घर से फरार हो गए है।
2 साल तक सब कुछ ठीक चला
परिजनों का आरोप है कि देर रात बेटी से फोन पर उसकी बात भी हुई थी । परिजनों ने कहा कि बेटी की मौत के बाद दामाद और ससुराल पक्ष घर से फरार हो गया। महिला के भाई राकेश ने बताया कि रीति रिवाज के मुताबिक जो दहेज बनता था परिवार की ओर से दिया गया। इस दौरान 2 साल तक सब कुछ सही चल रहा था। पीड़ित परिवार ने कहा कि 6 महीने पहले बहन से पैसों की मांग की गई। इस दौरान चैक के जरिए एक लाख रुपए उन्होंने भेजा गया।
डॉक्टर बोले 2 घंटे पहले हुई मौत
राकेश ने कहा कि बहन बता रही थी कि कई बार सास-ससुर और पति उन्हें परेशान करते है। जिसके बाद उन्होंने बहन को आश्वासन दिया कि वह बैठकर बात कर लेंगे और मसले का हल निकाल लेंगे। राकेश ने कहा कि 2 तारीख को बहन ने अच्छे से बात की थी। उसके कुछ देर बाद बहन के ससुर ने फोन करके कहा कि लड़की ने रात को अच्छे से खाना खाया था, लेकिन अब उठ नहीं रही। जिसके बाद जब उसे डॉक्टर के पास उपचार के लिए लेकर आए तो उन्होंने कहाकि 2 घंटे पहले उसकी मौत हो चुकी है।
राकेश ने कहा बहन का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है । रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस भी जांच में जुटी हुई है।