लुधियाना के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे एक ASI और वकील में झड़प हो गई। विवाद मेडिकल करवाने को लेकर रविवार देर रात 10 बजे हुआ, जिसके बाद बात हाथापाई तक आ गई। वहीं इसमें दोनों की पगड़ियां उतर गईं और साथ में ASI की वर्दी भी फट गई। वहीं इमरजेंसी में दाखिल मरीज इधर-उधर भागने लगे। ASI और वकील की झड़प की लोगों ने वीडियो भी बनाई।
मौके पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद इसकी सूचना चौकी सिविल अस्पताल की पुलिस और थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस वकील को थाना डिवीजन नंबर दो में ले गई। जहां वकील सुखविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे वह अपने क्लर्क प्रेम कुमार का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल आए थे।
ASI ने किया गलत व्यवहार
वह मेडिकल करवा रहे थे और उनके पास तीन नंबर टोकन था। लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी अंदर घुसा और पहले मेडिकल करवाने को बोलने लगा। जब उन्होंने कहा कि वह काफी समय से बैठे हैं तो वह बहस करने लगा और हाथापाई पर उतर आया।साथ में भाटिया ने कहा कि उसके साथ ASI ने गलत व्यवहार करते हुए काफी मारपीट की।
वकील करने लगा बहस
वहीं दूसरी तरफ ASI राजिंदर सिंह ने बताया कि वह एक आरोपी को लेकर मेडिकल करवाने आए थे। जैसे ही वह चैंबर में घुसे तो वहां मौजूद वकील उनसे बहस करने लगा और बोलने लगा की हम काफी समय से बैठे है। उन्होंने कहा कि आरोपी का मेडिकल करवाने में सिर्फ दो मिनट लगेंगे। इस दौरान वकील उनसे उलझलने लगा और हाथापाई करने लगा।
दोनों का करवाया जा रहा मेडिकल
इसके साथ ही ASI राजिंदर ने आरोप लगाया कि वकील ने शराब पी रखी थी। वहीं ACP सुखनाज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का मेडिकल करवाया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल में मौजूद लोगों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। वीडियो और CCTV के आधार पर दोनों पक्षों में जिसकी भी गलती होगी उसपे कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मामले की अभी जांच जारी है।