जालंधर के मकसूदां सब्जी मंडी में केंद्र सरकार ने सरकार से रसोई तक योजना तहत आम जनता को रिटेल में 90 रुपए प्रति किलों बिकले वाली चना दाल 60 रुपए प्रति किलो में दी। एनसीसीएफ की तरफ से चना दाल की सप्लाई भेजी गई है। जिसमें हर व्यक्ति को 5 किलों चन्ने की दाल 60 रुपये किलों के हिसाब से दी गई l
प्याज भी दिया गया था 25 रुपए किलो
मकसूदां मंडी के अंदर फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 78 में चना दाल का काउंटर लगा कर रिटेल में दाल बेची गई। इससे से पहले मंडी में 70 रुपए बिकने वाला प्याज 25 रुपये किलों दिया गया गया था। जिससे आम जनता को काफी रहत मिली थी। इस दौरान लोगों ने जहां भारत सरकार का धन्यवाद किया वही कहा कि सरकार को समय-समय पर ऐसे ऊपर ले करते रहना चाहिए ताकि गरीब वर्ग को राहत मिल सके l
रोज सुबह 10 बजे से मिलेगी दाल
एनसीसीएफ के ब्रांच मैनेजर दीपक ने बताया की प्याज के बाद अब 90 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चना दाल को लोगों से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी गई। हर रोज सुबह 10 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक ही दाल की बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि दाल लेने के लिए लोग आधार कार्ड या फिर कोई भी आईडी प्रूफ जरूर लेकर आए। बिना आधार कार्ड के किसी को भी दाल नहीं दी जा सकती।
एक व्यक्ति को 5 किलो से ज्यादा दाल नहीं मिलेगी
इस दौरान ब्रांच मैनेजर दीपक ने कहा कि हर एक व्यक्ति को 5 किलो दाल दी जाएगी और जिस व्यक्ति को पांच किलो दाल की जरूरत नहीं है तो वह एक, दो, तीन किलो भी खरीद सकता है पर एक व्यक्ति को पांच किलो से ज्यादा दाल नहीं दी जाएगी इस दौरान दीपक ने कहा कि एक बार दाल लेने के बाद करीब 15 दिन के बाद व्यक्ति को दाल दी जाएगी l गैस की जालंधर में आज शुरू की गई है इससे पहले लुधियाना और अमृतसर में शुरू की गई थी और आने वाले समय में बाकी के शहरों में भी शुरू कर दी जाएगी l
मोहल्लों में गाड़ियों को भेज दिया जाएगा लाभ
एनसीसीएफ की तरफ से जालंधर शहर के अलग अलग इलाकों में गाड़ियां भेज कर इस योजना का फायदा आम जनता को दिया जाएगा जिसमें लोगों को 60 रुपए किलो चने की दाल दी जाएगी इसके अलावा जालंधर के मकसूदां मंडी में 78 नंबर दुकान पर रोजाना 10:00 बजे से 11:00 तक काउंटर लगाकर आम जनता को दाल दी जाएगी ताकि हर व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके।