Indian Team Record, This will happen for the first time in 92 years of history : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। भारत को इस मैच में जीत के लिए अब केवल 6 विकेट की जरूरत है। जबकि, बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन की जरूरत है। मैच में अभी दो दिन का समय है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया आसानी के साथ ये मैच अपने नाम कर लेगी। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया नया इतिहास रचेगी।
इतिहास रचने की ओर टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम अगर आज बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लेती है तो एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 1932 में पदार्पण किया था। जिसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक कुल 579 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 178 मैच में जीत हासिल की है, जबकि टीम को 178 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 222 मैच टीम इंडिया ने ड्रॉ खेले हैं और एक मैच रद्द हुआ है।
92 साल के इतिहास में पहली बार
भारतीय क्रिकेट टीम अगर आज बांग्लादेश को मैच में हरा देती है तो टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में पहली बार बड़ा कारनामा करेगी। भारत इस मैच को जीतने के बाद टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन जाएगी। भारत ने अब तक कभी भी हार से ज्यादा जीत नहीं दर्ज की थी। ये पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया ऐसा रिकॉर्ड कायम करेगी।
हार से ज्यादा जीतने वाली टीमें
भारत से पहले दुनिया की चार टीमों ने ये कारनामा किया है। इस मामले में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया है, जिसने कुल 866 मैच खेले हैं और इसमें उसने 414 मैच जीते हैं, जबकि 232 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने 1077 मैचों में 397 मैच जीते हैं और 325 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने अब तक कुल 466 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उसने 179 मैच में जीत और 161 मैच में हार का सामना किया है। वहीं, चौथे स्थान पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम है, जिसने 458 टेस्ट मैच में 148 मैच जीते हैं और 144 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।