गुड मॉर्निंग जी।
आज है बसंत पंचमी का त्योहार
12 लाख तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं
Budget 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिय क्लास लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए 12.75 लाख रुपए तक इनकम टैक्स नहीं लगाने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
सस्ता हुआ एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर
आज से एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है। पढ़ें पूरी खबर
सोमवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
फरवरी का महीना छुट्टियों के साथ शुरू हो गया है। 2 फरवरी को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश है। अगले दिन 3 फरवरी (सोमवार) को बसंत पंचमी का त्यौहार है। इसके चलते अधिकांश राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
फगवाड़ा में AAP के राजपाल उप्पल बने नए मेयर
अमृतसर के बाद अब फगवाड़ा में भी आम आदमी पार्टी ने अपना मेयर बना लिया है। राजपाल उप्पल फगवाड़ा के नए मेयर होंगे। जबकि तेजपाल बसरा सीनियर डिप्टी मेयर, विपिन सूद को डिप्टी मेयर बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कारोबारी के साथ 5 लाख की ठगी
जालंधर में स्पोर्ट्स कारोबारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गया। जब तक उसे पूरा मामला समझ में आता तब उसके बैंक अकाउंट से ठग 5 लाख रुपए निकाल चुके थे। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में क्रूजर गाड़ी नहर में गिरी, 12 की मौत
हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार देर रात कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को बचा लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 19 साल के कबड्डी खिलाड़ी की मौ'त
कपूरथला में सड़क हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव गडाणी निवासी सुखजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक कबड्डी खिलाड़ी था। पढ़ें पूरी खबर
महाकुंभ में भगदड़ वाली जगह पर पहुंचे योगी
महाकुंभ का शनिवार 1 फरवरी को को 20वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 90 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके साथ ही 13 जनवरी से अब तक 32.35 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
फिर से कोहरे की सफेद चादर में लिपटा पंजाब
पंजाब में एक बार फिर मौसम बदल गया है । जिसके कारण आज कई जिले आज सुबह के समय घने कोहरे में लिपटे नजर आए।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में ट्रेन पटरी से उतरी
जालंधर में शेड में डीजल मोटर यूनिट (डीएमयू) मेंटेनेंस के बाद बाहर आ रही डीएमयू पटरी से उतर गई। लगभग एक से डेढ़ घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद डीएमयू को पटरी पर चढ़ाया गया। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
2 फरवरी 2025 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 12:09-12:53 मिनट तक है। राहुकाल 16: 34 -17: 54 मिनट तक है। चंद्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस में चुटपुट लाभ की योजना पर भी ध्यान देना होगा। यदि आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में लगे रहे, तो आप लाभ से हाथ धो सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए लेन-देन से संबंधित मामलो में ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। परिवार में सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे, लेकिन माता जी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपने यदि किसी को कुछ कर्ज दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए कन्फ्यूजन भरा रहने वाला है। आपका मन किसी काम को करने का तो करेगा, तो उसमें कुछ ना कुछ विघ्न अवश्य आएंगे। आपके मन में टेंशन बनी रहेगी। संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जो लोग व्यवसाय करते हैं, उन्हें पार्टनरशिप करने से बचना होगा, नहीं तो उनके साथी उन्हे धोखा दे सकते है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है, लेकिन आपको किसी गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। आप अपने अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपके कुछ शत्रु मित्र के रूप में हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा। किसी दूर रहकर परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। राजनीतिक कार्यो में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपसे कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। भाई बहनों से यदि अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला सुलझ जाएगा। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई धन संबंधी प्लान बना सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान करेंगी। आप जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। संतान की सेहत में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। कारोबार में आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है। आप अपने पिताजी को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। बड़ों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। कामकाज में आप पूरी लगन दिखाएंगे। जीवनसाथी से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको राजनीति में कदम बढ़ाने का मौका मिलेगा। लोग आपके कामों की सराहना करेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। किसी पैतृक संपत्ति की आपको प्राप्ति हो सकती है। आप अपने घर में कोई निर्माण कार्य कर सकते हैं। आपको कामकाज और घर दोनों में बैलेंस बनाकर चलना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आप अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपके कुछ शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। आपको कुछ मानसिक तनाव रहने के कारण इसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जो विद्यार्थी कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।