कपूरथला में सड़क हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहकहन गांव गडाणी निवासी सुखजीत सिंह के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार मृतक कबड्डी खिलाड़ी था । सुखजीत सिंह कुछ ही दिनों में विदेश जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसके साथ यह हादसा हो गया।
बेकाबू होकर पेड़ से टकराया बुलेट
बता दें कि सुखजीत अपने बुलेट पर सवार होकर कही जा रहा था लेकिन रास्ते में बुलेट का संतुलन अचानक बिगड़ गया और सीधे एक पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में सुखजीत के सिर पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल सुखजीत को तत्काल जालंधर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।