जालंधर में शेड में डीजल मोटर यूनिट (डीएमयू) मेंटेनेंस के बाद बाहर आ रही डीएमयू पटरी से उतर गई। लगभग एक से डेढ़ घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद डीएमयू को पटरी पर चढ़ाया गया। बता दें कि इससे पहले फिल्लौर और फगवाड़ा में भी जालंधर आ रही मालगाड़ी 9 जनवरी को डिरेल हो गई थी।
फिरोजपुर मंडल ने गठित की जांच कमेटी
वहीं अब इस घटना के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे। शुक्रवार को फिरोजपुर मंडल के अधिकारी भी घटना के कारणों के बारे में जानने के लिए पहुंच गए और बताया जा रहा है कि मामले को लेकर जांच कमेटी भी बैठा दी गई है । हालांकि अभी इस घटना संबंधी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार यह डीएमयू मेंटेनेंस के लिए डीएमयू शेड में आई हुई थी और काम पूरा होने के बाद इसे बाहर मुख्य लाइन की तरफ निकाला जा रहा था कि जैसे ही वह रेल लाइन नंबर दो के पास पहुंची तो उसके पहिए पटरी से नीचे उतर गए। तभी मौके पर तैनात कर्मचारियों की तरफ से इसकी सूचना अधिकारियों को दी और आधे घंटे के भीतर मौके पर टीमें पहुंच गई।
21 दिनों में दूसरी घटना सामने आई
यह घटना मुख्य लाइन पर न होने की वजह से किसी प्रकार का कोई भी रूट व ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। इससे पहले फिल्लौर और फगवाड़ा में भी जालंधर आ रही मालगाड़ी 9 जनवरी को डिरेल हो गई थी ऐसे में यह 21 दिनों में दूसरी घटना सामने आई है जिस वजह से अधिकारी निरंतर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जुटे हुए हैं मगर डिटेलमेंट की घटनाएं बढ़ने लग पड़ी है।