जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर राउवाली के पास यूनिक फीलिंग पेट्रोल पंप पर देर रात विवाद हो गया। जिसके बाद कार से एक व्यक्ति निकला और उसने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
पेट्रोल पंप के मालिक राम निरंजन कंठ ने बताया कि जब उनके पेट्रोल पंप में आई20 कार आई, जिसपर पंजाब पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। गाड़ी में 5 से 6 व्यक्ति मौजूद थे और जल्दी से पहले अपनी कार में तेल डलवाने को कहा। पंपकर्मियों ने कहा कि मैं एक गाड़ी में पहले पेट्रोल डाल दूं उसके बाद तुम्हारी गाड़ी में पेट्रोल डाल दूंगा।
इस बात को लेकर कार सवार लोगों ने पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दे दी गई है।
ASI राजिंदर सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान राजिंदर प्रसाद, विशाल तिवारी के रूप में हुई है। सीसीटीवी कब्जे में ले ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावारों की तलाश कर जांच की जा रही है और उक्त गाड़ी का नंबर भी ट्रेस हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।