गुडमॉर्निंग जी: जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पंजाब में जहां कई जगहों पर उमस भरी गर्मी पड़ रही है। वहीं, अमृतसर के लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम तलाकशुदा महिला सीआरपीसी की धारा 125 के तहत पति से गुजारे भत्ता मिलने की हकदार है। पंजाब में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपलों को पत्र जारी किया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर बंद सड़कों को खोलने के आदेश दिए हैं। हरियाणा सरकार को यह आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं।
बीते दिन की बड़ी खबरें
Jalandhar West By-Election: शाम 5 बजे तक 51.30% वोटिंग
जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यह शाम 6 बजे तक चलेगा। शाम 5 बजे तक 51.30% वोटिंग हुई है। वहीं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी से मोहिंदर भगत और कांग्रेस से सुरिंदर कौर ने वोट डाला। पढें पूरी खबर
गुरु नगरी में रिमझिम बारिश, गोल्डन टेंपल की तस्वीरें आई सामने
पंजाब में जहां कई जगहों पर उमस भरी गर्मी पड़ रही है। वहीं, अमृतसर के लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। शहरवासियों के चहरे पर बारिश से खुशी आ गई है। वहीं गोल्डन टेंपल से भी तस्वीरें सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
Youtuber एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। ईडी ने एल्विश को नोटिस भेजकर पेश होने का आदेश दिया है। एल्विश को यह नोटिस सांप के जहर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा 26 दिनों से बंद
दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित जालंधर से लुधियाना जाने के रास्ते सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा 26 दिनों से बंद है। किसानों ने टोल प्लाजा से धरना हटा लिया है। पढ़ें पूरी खबर
उन्नाव में डबलडेकर बस कंटेनर से टकराई, 18 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की सुबह डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर हो गई। जिसके कारण18 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में छाए बादल, बदला मौसम का मिजाज
पंजाब में बारिश के बाद के एक बार फिर मौसम गर्मी वाला हो गया है। लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम महिलाएं पति से मांग सकेगी गुजारा भत्ता
सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम तलाकशुदा महिला सीआरपीसी की धारा 125 के तहत पति से गुजारे भत्ता मिलने की हकदार है। पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट ने Shambhu Border खोलने का दिया आदेश
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर बंद सड़कों को खोलने के आदेश दिए हैं। हरियाणा सरकार को यह आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा सरकार एक हफ्ते के अंदर बैरिकेड हटाए। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के सरकारी स्कूलों में अब बच्चे खेल 2 घंटे खेल सकेंगे
पंजाब में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपलों को पत्र जारी किया है। बच्चों को खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए और खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चे 2 घंटे के लिए खेल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
आज 11 जुलाई 2024 गुरुवार का दिन है। आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष पञ्चमी– 10:03 AM तक उसके बाद षष्ठी, सूर्य -मिथुन राशि में है है, योग-वरीयान योग 04:09 AM तक, उसके बाद परिघ योग करण -बालव 10:04 AM तक, बाद कौलव 11:17 PM तक, बाद तैतिल है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। संतान के भविष्य को लेकर आपको चिंता सता सकती है। पारिवारिक जीवन में चली आ रही समस्याएं दूर होंगी। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप अपनी नौकरी में बदलाव की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने पिताजी से कुछ पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत करनी होगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और गृहस्थ जीवन में आप किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आप किसी खास से अपने मन की बात को कह सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको नौकरी में कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आपको अपने बिजनेस में लाभ की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा। यदि आपने किसी को पार्टनर बनाया, तो उससे आपको धोखा मिलने की संभावना है, इसलिए आप उनकी बातों पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों को लेकर सूझबूझ से आगे बढे़ं। आपको प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी संतान के करियर को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार की प्राप्त हो सकती है। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करें, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो उसमें कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आप अपने खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो उसके बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकती हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आप अपने मन में जलन की भावना ना रखें। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आज आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे आपको कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी। आपका यदि कुछ पुराना कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। छोटे बच्चे आपके साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि काम के सिलसिले को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलेगा। आप मेहनत तो अधिक करोंगे, लेकिन फल भी आपको उतना ही मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई को लेकर उन्हें सतर्क रहना होगा, क्योंकि इधर-उधर के कामों में लगने के कारण आप अपनी पढ़ाई पर फोकस थोड़ा कम करेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप उलझन में रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप सूझबूझ से कामों को करने की कोशिश में रहेंगे, जिससे आप एक काम पर फोकस कर पाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों में वृद्धि होने से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उनका डटकर सामना करें। वाहनों का प्रयोग आपको सावधानी से करना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है। आप किसी के कहने में आकर कोई निवेश ना करें, नहीं तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े जोखिम को उठाने से बचने के लिए रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। बिजनेस में यदि आपका कोई धन फंसा हुआ था, तो उसके मिलने की पूरी संभावना है। आप कोई बड़ा काम हाथ में ना लें, नहीं तो उसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी। आप किसी सहयोगी से अपने मन की बात को कह सकते हैं और आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी कुछ अजनबी लोगों से मुलाकात होगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आप व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार के सदस्यों को समय कम देंगे और किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से आप अपने बिजनेस को आगे तक लेकर जाएंगे, जो जातक विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा और आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है। किसी संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, जिसके बढ़ने से आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और आपको कामों में मनचाही सफलता मिलने की संभावना है। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की डील को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आपको अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी आपके काम समय से पूरे हो सकेंगे। आप अपने कामों को छोड़कर बाकी लोगों के कामों पर फोकस ज्यादा लगाएंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको कोई जोखिम भरा काम करने से बचना होगा, नहीं तो उसमें समस्या हो सकती है। आप अपने खानपान पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो पेट संबंधित समस्या आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आप यदि कहीं घूमने फिरने जाएं, तो आप अपने माता-पिता को साथ लेकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से समस्या चली आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।