जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यह शाम 6 बजे तक चलेगा। शाम 5 बजे तक 51.30% वोटिंग हुई है। वहीं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी से मोहिंदर भगत और कांग्रेस से सुरिंदर कौर ने वोट डाला। वहीं आप से पूर्व सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू(अब भाजपा) ने भी वोट डाला।
भाजपा प्रत्याशी का बूथ के बाहर जमकर हंगामा
भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल आज मॉडल हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने भारी हंगामा किया। शीतल ने आरोप लगाया कि बाहर से वयक्ति बुलाकर बूथ पर तैनात किए गए है। इस दौरान शीतल अंगुराल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। शीतल ने कहा कि वह एक घंटे से बाहरी व्यक्तियों को ढूंढ रहे थे।
उन्होंने कहा कि बूथ पर लोकल जिस भी पार्टी का आकर बैठ जाए उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन बाहरी व्यक्ति को बूथ पर आकर बैठने नहीं दिया जाएगा।
मतदाताओं को दिए जा रहे तुलसी, आम और नीम के पौधे
पूर्व मंत्री ने कहा- अब किसी पार्टी में नहीं
पूर्व भाजपा मंत्री चुन्नी लाल भगत ने कहा कि वे राजनीति से रिटायर हो चुके हैं। अब वह किसी पार्टी में नहीं हैं। उनके बेटे मोहिंदर भगत को आम आदमी पार्टी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस प्रत्याशी का भी आया बयान
कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वोटरों ने मन बना लिया है। ऐसे में इस बार आप की धक्केशाही का जवाब वोटिंग के जरिए देना है। जनता सरकार बनाना भी जानती है और उसे उतारना भी जानती है।
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के पक्ष में फैसला सुनाएगी। हालांकि आज वोटिंग के दौरान वोटर कम गिनती में वोट डालते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में लाईने भी लंबी नहीं लगी। वहीं सुरिंदर कौर ने कहा कि आप सरकार ने नगर निगम के चुनाव अभी तक नहीं करवाए है। ऐसे में इस उप चुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी।
शांती बनाए रखने की अपील की
वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर हंगामा करने की कोशिश कर रही है, ऐसे में वोटर शांतिपूर्वक वोट डालते हुए अपना काम करें। इस समय सरकार डरी हुई है, जिसके चलते सभी यहां पर डेरा लगाकर बैठ गए है। सुरिंदर कौर ने विपक्ष पर वोटरों को लुभाने के आरोप लगाए है। वहीं उन्होंने कहा कि बाहर से कुछ लोग आए हुए है, ऐसे में अगर कोई जानी नुकसान होता है तो उसकी सरकार की जिम्मेदारी होगी।
वेस्ट में ये नेता लगा रहे जोर
भारतीय जनता पार्टी ने शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत और अकाली दल(अमृतसर) के सरबजीत सिंह, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बिंदर लाक्खा, कांग्रेस की सुरिंदर कौर और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सुरजीत कौर शामिल हैं।
इस सीट पर इतने मतदाता
इस सीट पर 1,71, 963 मतदाता हैं। इनमें 89,629 पुरुष और 82,326 महिलाएं शामिल हैं। साथ ही, उक्त क्षेत्र में आठ थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
13 जुलाई को आएगा नतीजा
वोटिंग के 2 दिन बाद यानि के 13 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह उपचुनाव आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं। क्योंकि अंगुराल आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।