हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर अभी तक बात नहीं बन पाई है।
कांग्रेस के खिलाफ 11 सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार
जहां AAP ने मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, उचाना कलां से पवन फौजी और समालखा से बिट्टू पहलवान को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बेरी से सोनू अहलावत और महेंद्रगढ़ से मनीष यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन सीटों पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी 4+1 फॉर्मूला यानी 5 सीट पर इकट्ठे चुनाव लड़ सकती है। लेकिन पार्टी पसंद की सीट के लिए दबाव भी बना रही है। ऐसे में आप ने आज अपने 20 में से 11 सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं।
5 अक्टूबर को वोटिंग
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
देखें लिस्ट-