गुड मॉर्निंग जी।
जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में आज होगी नगर निगम की वोटिंग
जालंधर में कल बंद रहेंगे शराब के ठेके
जालंधर में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव वाले दिन डीसी ने जिले में सभी शराब के ठेके बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक शराब के ठेके बंद रहेंगे, अहाते नहीं खोले जाएंगे, न ही होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में शराब परोसी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
पुणे में बारातियों से भरी बस खड्डे में गिरी, 5 की मौ'त
महाराष्ट्र के पुणे में आज एक बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान बारातियों से भरी एक बस खड्डे में गिर गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Australia से पंजाब आ रहे युवक की एक्सीडेंट में मौ+त
फगवाड़ा में नेशनल हाईवे पर एक बेहद ही खतरनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में ऑस्ट्रेलिया से आ रहे एनआरआई युवक की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व मंत्री भरत भूषण को हाईकोर्ट ने दी जमानत
पंजाब के पूर्व मंत्री भरत भूषण आशू को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उन्हें मनी लॉड्रिंग से जुड़े मामले में जमानत दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
मशहूर पंजाबी सिंगर की जान को खतरा, NIA अलर्ट
पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ में सिंगर के शो से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने अलर्ट जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Haryana के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन
हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। चौटाला के निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 3 दिन सरकारी बसों का रहेगा चक्का जाम
पंजाब में अगले 5 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। इतना ही नहीं, इन 5 दिनों में पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर जाएगा। बारिश को लेकर अभी तक कोई अलर्ट या जानकारी साझा नहीं की गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के 10 हिमाचल के 5 जिलों में शीतलहर जारी
पंजाब में अगले 5 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। इतना ही नहीं, इन 5 दिनों में पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर जाएगा। बारिश को लेकर अभी तक कोई अलर्ट या जानकारी साझा नहीं की गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के इस जिले में पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देश
पंजाब में वाहन चलाने वाले लोगों के लिए एक जरुरी खबर सामने आई है। दशमपिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहादत की याद में 25 से लेकर 27 दिसंबर तक होने वाली शहादत सभा के लिए पुलिस ने वन वे ट्रैफिक रुट जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
अब हाइब्रिड मोड में होगी इन स्कूलों में पढ़ाई
दिल्ली और नोएडा के बाद अब हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा भी सेहत के लिए खतरनाक बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
21 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की षष्टी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:58 से 12:39 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:44 से 11:02 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। जो युवा रोजगार को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको मानसिक व शारीरिक कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
वृषभ
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके परिवार में वरिष्ठ सदस्यों में किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। लव पार्टनर को लेकर आपके मन में यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी दूर होंगी। आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की आवश्यकता है।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको कोई भी अच्छा मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना है और अपने कामों में लापरवाही तो बिल्कुल न करें। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। किसी सहयोगी से आपको कोई बड़ी डील फाइनल करने का मौका मिलेगा। आप अपने बिजनेस को बाहर विदेशों तक फैलाने की कोशिश में लगे रहेंगे।
कर्क
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको दिखावें के चक्कर में आने से बचना होगा। संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और कार्यक्षेत्र में आप किसी की कहानी सुनी बातों पर भरोसा न करें।
सिंह
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। कामों में व्यस्त रहने के कारण आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं। बिजनेस में यदि आपको किसी डील को फाइनल करने में समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी।
कन्या
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने दैनिक खर्चों पर पूरा ध्यान दें और आपको यदि किसी काम को लेकर कोई उलझन थी, तो उसे भी दूर करने की कोशिश करें। आप किसी नई प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। यदि आपने किसी से धन का लेनदेन किया, तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं।
तुला
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी दैनिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी सरकारी योजना में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। परिवार में बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में आपको कानून का दरवाजा बजाना पड़ सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए बिजनेस में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको किसी पर भरोसा करने से बचना होगा। आपके अंदर एक नई ऊर्जा विराजमान रहेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए कोई उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।
धनु
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, जो युवा रोजगार को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपको वाहन खरीदते समय सावधान रहना होगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपका यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो उसे पूरा करने की आपको कोशिश करनी होगी।
मकर
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान दें। आप कोई निर्णय जल्दबाजी में न लें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कोई सदस्य नौकरी को लेकर यदि परेशान चल रहा था, तो कहीं दूर नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में बेहतर रहने वाला है। आपको उनमें अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को लेकर आ सकते हैं। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें, नहीं तो इससे परिवार के सदस्यों के बीच कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है।
मीन
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप नए कामों को करने के लिए योजना बना सकते हैं। आप अपनी संतान के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी।