महाराष्ट्र के पुणे में आज एक बड़ा हादसा हुआ । इस दौरान बारातियों से भरी एक बस खड्डे में गिर गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 13-14 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना पुणे के तम्हानी घाट के पास हुआ है।
मृतकों की हुई पहचान
बस चाकन से महाड जा रही थी। लेकिन रास्ते में ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया और बस एक तरफ झुक कर पलट गई । बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे। मरने वालों में 2 पुरुष और 3 महिलाओं समेत कुल 5 शामिल हैं। वहीं, बचाव दल और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 27 घायल लोगों को निकाला और अस्पताल भेजा। पुलिस की जांच अभी भी जारी है। इस हादसे में मरने वालों की पहचान संगीता धनंजय जाधव , गौरव अशोक दराडे, शिल्पा प्रदीप पवार , वंदना जाधव, के रूप में हुई है।
खड्डे में गिरी बेकाबू होकर बस
जानकारी के अनुसार पुणे की तम्हानी घाट के पास एक खतरनाक मोड़ है। इसी मोड़ पर एक खड्डा है। मोड़ पर पहुंचते ही बस खड्डे में गिरी और बेकाबू होकर पलट गई। जिसके कारण 5 की जान चली गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है।