जालंधर में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव वाले दिन डीसी ने जिले में सभी शराब के ठेके बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक शराब के ठेके बंद रहेंगे, अहाते नहीं खोले जाएंगे, न ही होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में शराब परोसी जाएगी। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति शराब की स्टोरेज नहीं करेगा।
स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद
वहीं स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। उन स्कूल-कॉलेज में चुनावों के चलते छुट्टी रहेगी, जहां पर वोटिंग बूथ स्थापित होंगे। वहां पर यह आदेश जारी किए गए हैं। नगर निगम चुनावों के चलते शुक्रवार 20 से लेकर 23 तक की छुट्टी की घोषणा की गई है।