अमेरिका के कैलिफोर्निया सैक्रामेंटो से सुक्खा काहलवां के हत्यारे गैंगस्टर दलेर कोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हिरासत के दौरान विक्की गौंडर ने दलेर कोटिया के साथ मिलकर गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या कर दी थी। दोनों के बीच काफी समय से गैंगवार चल रही थी।
दोस्त की मौत का लिया बदला
2010 में सुक्खा काहलवां ने विक्की गौंडर के दोस्त लवली बाबा की हत्या कर दी थी और विक्की गौंडर ने सुक्खा काहलवां की हत्या कर अपने दोस्त की मौत का बदला लिया था। वही 26 जनवरी 2018 को विक्की गौंडर अपने दो साथियों प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।