भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का यूपी में कार एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। दरअसल राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ मुजफ्फरनगर जा रहे थे। तभी उनकी कार के सामने एक नील गाय आ गई। जिस कारण उनकी कार उससे टकरा गई।
एयरबैग खुलने से बची जान
हादसे के बाद राकेश टिकैत की गाड़ी के सभी 8 एयरबैग खुल गए, जिस कारण उनकी जान बच गई। हादसे के बाद उन्हें डॉक्टर्स के पास ले जाया गया। अब उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। वहीं हादसे में नील गाय की मौत हो गई है।
अचानक कार के सामने आई नीलगाय
राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर लौटते समय पीनना बाईपास के पास उनकी गाड़ी के आगे अचानक एक नीलगाय कूद गई। अचानक गाय के सामने आने से ड्राइवर भी गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रख पाया और कार अनियंत्रित हो गई, जब तक ड्राइवर ने का में ब्रेक लगाई, तब तक कार नीलगाय से टकराई और कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगते ही कार के सारे एयरबैग खुल गए, जिससे किसान नेता की जान बाल-बाल बच गई।
सड़कों पर आ रहे पशुओं को लेकर जताई चिंता
उनकी कार में 8 एयरबैग थे, टक्कर के बाद सारे एयरबैग खुल गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। राकेश टिकैत के साथ सवार उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी सुरक्षित है। राकेश टिकैत एकदम ठीक हैं उन्होंने सड़कों पर जंगली जानवरों के आने पर चिंता जताई है।