पंजाब में फायरिंग और गैर हथियारों के इस्तेमाल पर रोक लगी हुई है, इसके बावजूद लोग इसका उपयोग कर रहे है। ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने फायरिंग की और तलवार के साथ वीडियो बनाई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा हैं।
हथियारों की नुमाइश करते दिखे युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक आयोजित पार्टी में शामिल है। यहाँ दो युवक एक-एक करके फायरिंग करते है। तो दूसरी तरफ 3 युवक सोफे पर बैठे हुए तलवार के साथ वीडियो बना रहे है। यही नहीं वीडियो में इन युवकों ने पुलिस पर भी टिप्पणी की है।
युवकों की तलाश कर रही पुलिस
जानकारी के अनुसार वीडियो पुलिस तक पहुँच चुकी है और मामले की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में वीडियो में दिख रहे युवकों को राउंडअप किया जाएगा। पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि युवकों के पास हथियार कहां से आया।
पंजाब में बढ़ते फायरिंग के मामले
आपको बता दें की इससे पहले भी पंजाब मे इस तरह के खबरे सामने आते रहे है। कुछ महीने पहले ही पंजाब के जालंधर से एक ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां शादी समारोह में जश्न के दौरान की गई फायरिंग में गोली लगने से सरपंच की मौत हो गई थी। जिसके बाद सरकार पर काफी सवाल उठाए गए थे।