पंजाब के लुधियाना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां होली खेलने जा रहे तीन स्टूडेंट्स की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इनमें से दो लड़के लुधियाना के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट थे, जबकि एक लड़का अमृतसर के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। जानकारी के अनुसार तीनों की उम्र करीब 18 साल की थी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने स्टूडेंट्स के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने परिवार की शिकायत पर अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, सबोधलाल का बेटा अंकुश अपने दोस्त आकाशदीप सिंह और सुदराम के साथ मोटरसाइकिल पर होली खेलने जा रहा था। लेकिन जैसे ही तीनों ताजपुर रोड पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों की मौके पर मौत
हादसा इतना भयानक था कि तीनों स्टूडेंट्स की टिपर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि अंकुश और आकाशदीप लुधियाना के एक स्कूल में पढ़ते थे। जबकि सुदराम अमृतसर में पढ़ाई कर रहा था। सुदराम अपने दोस्तों के साथ होली मनाने अमृतसर से लुधियाना आया था और तीनों लड़के दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल इस मामले में अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।