जालंधर में होली वाली रात चुनमुन चौक के पास एक हादसा हो गया, जिसके बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक में आग लग गई और वह बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी। पर गनीमत की इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।
बाइक सवार को आई चोटें
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि मॉडल टाउन की तरफ से तेज स्पीड में एक कार आ रही थी। इस दौरान चुनमुन चौक के पास पल्सर बाइक को उसने टक्कर मार दी जिस कारण उसमें आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कार सवार मौके से भाग गया।
बाइक पूरी तरह जलकर खाक
देखते ही देखते ने बाइक में इतनी भीषण आग लग गई कि वह सड़क पर ही धू-धू कर जलने लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इस बारे में जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। पर तबतक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।