अब पंजाब में भी विदेशों की तरह सड़कें बनाई जाएंगी। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए और ट्रैफिक की समस्याओं को कम करने के लिए एक खास प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिए पंजाब में फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर सड़कें बनाई जाएंगी।
इन शहरों की सड़कों का किया जाएगा विकास
वित्तमंत्री ने आगे बताया कि सड़कों को लेकर यह प्रोजेक्ट पंजाब के जालंधर, लुधियाना और अमृतसर में शुरू किया जाएगा। इन तीन शहरों में विदेशों की तर्ज पर सड़कों का विकास किया जाएगा। गलियों में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
सड़कों के किनारे बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइट, बस स्टॉप, चार्जिंग स्टेशन समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं हर तरह की गाड़ियों व पैदल चलने वालों के लिए अलग-अलग लेन तय की जाएगी और लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा।
8 महीने में पूरा किया जाएगा प्रोजेक्ट
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बड़ी कंपनियों को काम सौंपा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए 8 महीने का समय रखा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्लान बना रही है ताकि इसे जल्द पूरा किया जा सके।