फगवाड़ा में नशा तस्करी के मामले में केरल की पुलिस ने लवली यूनिवर्सिटी के 2 स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान डेविड नेटेमे और अटका हरुना के रूप में हुई है और दोनों तंजानिया के रहने वाले हैं। दोनों के पास से पुलिस को 8 ग्राम की हेरोईन बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी केरल के कुन्नमंगलम पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए एक मामले के तहत की गई है। यह मामला पहली बार 21 जनवरी को इब्राहिम मुसमिल और अभिनव की गिरफ्तारी के बाद सामने आया। जिसके बाद 12 फरवरी को पुलिस ने तीसरे आरोपी मोहम्मद शमील को वृंदावन गार्डन के पास एक होटल के पास से उसे पकड़ा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों तंजानियाई नागरिक अपनी यूनिवर्सिटी के पास एक घर में किराए पर रह रहे थे, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन की टीम फगवाड़ा पहुंचीं। जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके किराए के घर से पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।
वहीं आरोपियों के शिक्षा प्राप्त करने वाले संस्थान लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी से इस मामले में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन कई कोशिशों के बावजूद उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। अगर वह इस मामले में पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा