ख़बरिस्तान नेटवर्क : मध्य प्रदेश के मंदौर में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ गाड़ी में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोहर धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पर उनका फोन बंद आ रहा है।
13 मई की बताई जा रही है वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो 13 मई की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की है। जिसमें वह बलेनो कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। बुधवार से ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो काफी आपत्तिजनक है और यह एक्सप्रेव पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेव का है। किसी भी सार्वजनिक पर जगह पर इस तरह का काम करना निंदनीय है। मामले की जांच की जा रही है और जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।