ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारत के लिए फिर से एक बार बंद कर दिया है। जिस कारण अब कोई भी भारतीय प्लेन पाकिस्तान की एयरस्पेस से गुजर कर नहीं जाएगा। पाकिस्तान की विमानन विभाग ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
पिछले महीने भी बंद किया था एयरस्पेस
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। जोकि 24 मई को खत्म होने वाला था। क्योंकि कोई भी देश अपने एयरस्पेस को एक महीने से ज्यादा के लिए बंद नहीं कर सकता। इसलिए महीने के खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया।
नहीं होने दिया भारतीय प्लेन को लैंड
आपको बता दें कि बीते दिनों ही इंडिगो एयरलाइन टर्बुलेंस में फंस गया था। जिसके बाद पायलट ने पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजैंसी लैंडिंग के लिए संपर्क किया। पर पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत इमरजैंसी लैंडिंग करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पायलट ने प्लेन को श्रीनगर में सुरक्षापूर्वक लैंड करवाया।