अमृतसर पुलिस ने नार्को-टेरर मोड्यूल को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इस कड़ी के बीच पुलिस ने बिहार से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन आतंकियों को पकड़ा है। ये सफलता 7 मार्च को पकड़े गए दो तस्करों से पूछताछ से जानकारी के बाद मिली है। तीनों आतंकियों के आज रात तक अमृतसर पहुंचने का अनुमान है
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने बीकेआई से जुड़े नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस दौरान उन्होंने बिहार से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपियों की हुई पहचान
सीपी भुल्लर नेबताया कि अमृतसर पुलिस ने हमले के 3 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है, जो सभी खंडवाला और छेहरटा इलाके से संबंधित हैं। तीनों आरोपियों की पहचान करणदीप, मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह के रूप में हुई है।
करणदीप बीकेआई का सदस्य है और उसी ने ग्रेनेड सप्लाई किया था। उन्होंने बताया कि तीनों बिहार के रास्ते नेपाल भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी और भागने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उन्हें बिहार से अमृतसर ला रही है और उम्मीद है कि रिमांड के बाद और भी बड़े खुलासे होंगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आज मंदिर के अंदर हुए विस्फोट के आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।