आयुष्मान योजना के तहत अब 10 लाख रुपए का मुफ्त ईलाज मिल सकता है। केंद्र सरकार 5 लाख रुपए के फ्री में मिलने वाले ईलाज की राशि दोगुना करने के बारे में सोच रही है। वहीं इसके साथ ही बुजुर्गों के फ्री ईलाज की सीमा 60 तक की जा सकती है। अभी 70 साल तक के बुजुर्गों को इसका फायदा मिल रहा है।
दिल्ली में आयुष्मान योजना को मिली मंजूरी
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में भी शुरू होने जा रही है। कैबिनेट ने दिल्ली में इस योजना को मंजूरी दे दी है।सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की पहली कैबिनेट मीटिंग में इसे मंजूरी दे दी गई है। आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।
40 फीसदी लोगों को मुफ्त ईलाज देती है योजना
आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने यह योजना साल 2017 में शुरू की थी।
हालांकि, वेस्ट बंगाल सहित कई राज्य इस योजना को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य में खुद अपनी योजना चला रहे हैं। इस योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना के तहत भुगतान का प्रावधान है।