पंजाब के बरनाला में तीन मंजिला मकान में भीषण विस्फोट का मामला सामने आया है। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान की तीन छतें ढह गईं। बता दें कि विस्फोट के बाद घर में आग लग गई, जिससे घर में मौजूद पति-पत्नी आग का शिकार हो गए।
हादसे के बाद पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पखोकलां गांव में घटी। जिसके बाद पूरे गांव में भय का माहौल हो गया है। विस्फोट के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। विस्फोट बिजली इन्वर्टर, गैस सिलेंडर से गैस रिसाव या बिजली गिरने के कारण हुआ हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है।
8 लाख रुपए का हुआ नुकसान
विस्फोट से लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मकान की छतें और घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। किसान संगठन के नेताओं ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।