संगरूर में गंजेपन की समस्या को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है। गंजेपन के इलाज के लिए माता काली देवी मंदिर में एक संस्था की ओर से कैंप लगाया गया था । लेकिन इस दौरान सिर पर तेल लगाने से कई लोगों की आंखों में रिएक्शन हो गया है। आंखों में दर्द से परेशान होकर लोग सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। फिलहाल मरीजों का इलाज चल रहा है। डॉक्टर इसके पीछे बाल बढ़ाने वाली दवा के केमिकल रिएक्शन को बता रहे हैं।
गंजापन दूर करवाने के लिए कैंप में पहुंचे लोग
जानकारी के अनुसार, संगरूर में एक व्यक्ति की तरफ़ से गंजेपन की समस्या से निजात पाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था, इस दौरान कई लोग काली माता मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति खन्ना का रहने वाला है, व्यक्ति के अनुसार उसकी दवा से गंजे लोगों के सिर पर बाल उग आते हैं।
बाल धोने के बाद हुआ रिएक्शन
काली माता मंदिर में आयोजित शिविर के दौरान जैसे ही लोगों के सिर पर दवा लगाई गई, कुछ देर बाद लोगों की आंखों में रिएक्शन देखा गया। इस दौरान लोगों की आंखें लाल हो गईं और दर्द होने लगा। बताया जा रहा है कि दवा को पानी से धोने के 10 मिनट बाद ही आंखों में यह रिएक्शन देखने को मिला। इसके बाद ये लोग तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर ने कही यह बात
इस संबंध में सिविल अस्पताल संगरूर के डॉ. ने बताया कि हमारे पास करीब 20 मरीज आए हैं, जिनकी आंखों में गंभीर संक्रमण है और वे काफी दर्द में हैं। उन्होंने कहा कि हमने दवा दे दी है और आंखों के डॉक्टर को दिखाने को कहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों ने हमें बताया कि वे अपने सिर पर बाल उगाने की दवा लेने के लिए शिविर में आए थे और जब उन्हें दवा दी गई तो उनकी आंखों में संक्रमण हो गया।