जालंधर के नए मेयर विनीत धीर की अगुवाई वाली पहली नगर निगम हाउस मीटिंग 20 मार्च को दोपहर 3 बजे रेड क्रॉस भवन में होगी। इस मीटिंग में सभी पार्षदों को आने के लिए कहा गया है।
मेयर विनीत धीर ने कहा कि जालंधर के लिए साल 2024-25 में 440.46 करोड़ रुपए की आमदन दी गई थी। जिसमें कुल 407.61 करोड़ रुपए मिलने होने का अनुमान है। वहीं 2025-2026 के लिए 530.09 करोड़ रुपए का बजट अनुमानित किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि जिसमें अलग-अलग ब्रांच के अधिकारियों से डाटा प्राप्त करके इस मीटिंग में विचार विमर्श किया जाएगा। शहर के विकास के लिए शहर वासियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। शहर में सभी रुके काम पहल के आधार पूरे किए जाएंगे।