फगवाड़ा में जमीन घोटाले से जुड़ा एक मामला सामने आया है। पुलिस ने वकील समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन आरोपियों पर जमीन के नकली दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री करवाने के आरोप है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव निवासियों की शिकायत पर हुई जांच
SI जगदीश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के निवासियों की शिकायत पर मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि वकील मनदीप सिंह नारंग समेत कई लोगों ने मिलकर घोटाला किया। इन सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है।
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान हरजिंदर सिंह, मेवा सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, महेंद्र कौर, मनजीत कौर, विजय सिंह, गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई हैं। मामले में लुधियाना के लखबीर सिंह, गुरदेव कौर, संदीप सिंह और डीसी भी आरोपी हैं। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।