खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब के कई जिलों में बीती रात पाकिस्तान ने हमला किया , जिसका हमारे डिफेंस सिस्टम S-400 ने जवाब दिया। वहीं अब इसी बीच पंजाब में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला फरीदकोट में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। उक्त आदेश फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए है।
पाकिस्तान ने किया तीसरी बार हमला
बता दे कि आज सुबह पाकिस्तान ने तीसरा हमला किया। अमृतसर में सुबह साढ़े पांच बजे ड्रोन हमला किया गया। हालांकि भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने डिफेंस सिस्टम S-400 से दो ड्रोन मार गिराये। एक छोटा ड्रोन था और दूसरा बड़ा ड्रोन था।
एयर अटैक का अलर्ट जारी
वहीं चंडीगढ़ में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार सायरन बज रहे हैं। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि लोग घरों के अंदर रहें। साथ ही खिड़की या खुले स्थानों से दूर रहें।

हमले के बीच 27 एयरपोर्ट भी बंद
ग्वालियर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंटर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केसोड़ और भुज समेत कुल 27 एयरपोर्ट बंद किए गए हैं। एयरलाइंस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल 10 मई तक एयरपोर्ट बंद रखने का निर्देश दिया गया है। अगर पाकिस्तान से तनाव बना रहता है तो यह डेट आगे भी बढ़ सकती है।